-
शिमरॉन हेटमायर की अगुवाई में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने मीरपुर में भारत को 5 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। (स्रोत आईसीसी)
-
ग्रुप मैचों में वेस्टइंडीज की टीम को 'मांकड़' तरीका अपनाने के लिए काफी आलोचना झेली पड़ी। लेकिन टीम ने आखिरी में विश्व कप अपने नाम कर लिया। (स्रोत आईसीसी)
-
यह जीत निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज के क्रिकेट भविस्य के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। सीनियर खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ सैलरी को लेकर विवाद चल रहे है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह जल्दी ही हल हो जाएगा। जबकि सीनियर खिलाड़ी आईसीसी टी20 मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं। (स्रोत आईसीसी)
-
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने भारत को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बुलाया, लेकिन गेंदबाजों ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की क्रीज पर आंखें ही नहीं जमने दीं। (स्रोत आईसीसी)
-
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का मुआयना किया और नियमित अंतराल पर भारत के बल्लेबाजों को झटका देते रहे। (स्रोत आईसीसी)
-
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत 145 के कुल स्कोर तक पहुंच सका। (स्रोत आईसीसी)
-
भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और जल्द ही शुरुआती झटके दिए, लेकिन विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम में 'भय' दिखाने के लिए यह काफी नहीं था। (स्रोत आईसीसी)
-
एक वक्त में वेस्टइंडीज ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे और रनों की गति भी काफी धीमी थी। भारत ने मुकाबले में रहने की अच्छी कोशिश की, लेकिन इंडीज को एक शानदार पार्टनरशिप की जरूरत थी। (स्रोत आईसीसी)
-
कीसी कार्टी ने वही किया। उनके अर्द्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने पारी के आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। कीमो पॉल ने कार्टी का साथ देते हुए टीम के लिए अहम साझेदारी निभाई। (स्रोत आईसीसी)
-
बांग्लादेश के खिलाड़ी मेंहदी हसन को टूर्नामेंट के लिए 'उभरते हुए खिलाड़ी' का खिताब दिया गया। उन्होंने 6 मैचों में 242 रन बनाए। (स्रोत आईसीसी)