-
जब भारत ने 29 पर ही गंवा दिए 7 विकेट – भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में एक समय 29 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और कुलदीप यादव ने 41 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को संभालने की कोशिश की। धोनी ने इस मैच में 65 रनों की पारी खेली, वहीं पूरी भारतीय टीम महज 112 रन ही बना सकी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
महेंद्र सिंह धोनी ने ले लिया डीआरएस- पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह के आउट होते ही धोनी ने अंपायर के आउट देने से पहले ही रिव्यू लेकर सबको हैरान कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी रिव्यू भारत के पक्ष में आया और धोनी फिर सही साबित हुए। (फोटो सोर्स- ट्विटर) धोनी ने विकेटों के पीछे फिर दिखाया जादू – भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई ओपनर उपुल थरंगा शतक बनाने से चूक गए थे। उन्हें 95 के स्कोर पर धोनी ने स्टंप आउट कर दिया। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
वेडिंग एनिवर्सरी पर रोहित ने जड़ा दोहरा शतक- श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों में नाबाद 208 रनों की पारी खेलकर एक और दोहरा शतक अपने नाम किया। इसके साथ ही वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिसने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार दोहरा शतक लगाया हो। । (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
विराट और अनुष्का की शादी को लेकर मजाक – धर्मशाला वनडे में विराट कोहली के बिना भारतीय बल्लेबाजी श्रीलंका के सामने महज 112 रन पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की शादी को लेकर मजाक का सिलसिला शुरू हो गया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
जसप्रीत बुमराह ने फेंकी 'नो बॉल' – धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया 112 रनों को बचा रही थी, ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 'नो बॉल' फेंक एक बार फिर टीम के लिए विलन बन गए। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस टॉफी के फाइनल में ये गलती कर चुके हैं। । (फोटो सोर्स- पीटीआई) धोनी का बुलेट शॉट- श्रीलंका के खिलाफ धोनी के बुलेट शॉट के सामने अंपायर कुछ इस तरह बचते नजर आए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)