-
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के संग सगाई कर ली है। क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। (Photo Source: @jiteshsharma_/instagram)
-
जितेश ने अपनी गर्लफ्रेंड शलाका महेश्वर के संग सगाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेश और शलाका लंबे समय से साथ हैं। (Photo Source: @jiteshsharma_/instagram)
-
जितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपनी होनी वाली पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में क्रिकेटर ने बताया है कि 8 अगस्त को उन्होंने सगाई की है। (Photo Source: @jiteshsharma_/instagram)
-
जितेश ने कैप्शन में अपनी लव स्टोरी में 8 का कनेक्शन भी जोड़ा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “इस अजीबोगरीब दुनिया में, हमें अपना हमेशा के लिए 8.8.8, 8 अगस्त 2024 को मिला।” (Photo Source: @_shalakashalaka/instagram)
-
दरअसल, जितेश की सगाई 8 तारीख को हुई, इसलिए पहला 8 यह है, जबकि दूसरा 8 आठवां महीना है और 2024 के डिजिट्स को जोड़ने पर 8 बनता है जो की तीसरा और आखिरी 8 है। (Photo Source: @_shalakashalaka/instagram)
-
जितेश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले 30 साल के जितेश को कई क्रिकेटर्स से बधाइयां भी मिल रही हैं। (Photo Source: @jiteshsharma_/instagram)
-
बात करें, जितेश की मंगेतर की तो शलाका मकेश्वर नागपुर में ग्लोबल लॉजिक कंपनी में सीनियर टेस्ट इंजीनियर के पद पर हैं। उन्होंने प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा रेलवे से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से बी.ई किया है। इसके साथ उन्होंने डिजाइन में एम.टेक भी किया है। (Photo Source: @_shalakashalaka/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानिए क्या है जैवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड? टॉप 10 में शामिल है पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम, आसपास भी नहीं नीरज चोपड़ा)
