-
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आज हम आपको इंडियन क्रिकेटर्स के उन गुरुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आज टीम इंडिया पूरी दुनिया में चमक रही है।
-
Rohit Sharma
रोहित शर्मा के बचपन से कोच दिनेश लाड से क्रिकेट के गुण सिखते आए हैं। दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के अलावा शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गजों सहित कई युवा क्रिकेटर्स को कोचिंग दी है। उनको साल 2022 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Source: Rohit Sharma/Instagram) -
Ishan Kishan
इशान किशन ने कोच उत्तम मजूमदार से क्रिकेट के गुण सिखे हैं। वह खुद भी एक क्रिकेटर रहे हैं। (Source: Uttam Mazumdar/Facebook) -
K L Rahul
के एल राहुल ने कोच सैमुअल जयराज हैं से क्रिकेट खेलना सीखा है। सैमुअल जयराज एक अनुभवी क्रिकेट कोच हैं। उन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें केएल राहुल भी शामिल हैं। (Source: K L Rahul/Instagram) -
Ravindra Jadeja
महेंद्र सिंह चौहान ने रविन्द्र जडेजा के क्रिकेटर करियर को निखारने में बहुत मदद की है। (Source: Ravindra Jadeja/Instagram) -
Shubman Gill
शुबमन गिल ने क्रिकेट के गुण कोच करसन घावरी से सीखा है। करसन घावरी इंडियन क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाद रह चुके हैं। -
Virat Kohli
विराट कोहली के शानदार करियर के पीछे राजकुमार शर्मा का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट की कोचिंग दी है। वह खुद भी एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी रहे हैं। (Source: Virat Kohli/Facebook) -
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर को प्रवीण आमरे ने उनके शुरुआती दिनों में कोचिंग दी थी। प्रवीण भी खुद भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। श्रेयस अय्यर के अलावा वो भारत के कई क्रिकेटर्स के कोच भी है। (Source: Shreyas Iyer/Instagram)
(यह भी पढ़ें: संजय दत्त की ‘Khalnayak’ के 30 साल पूरे, जश्न में शामिल नहीं हुईं माधुरी दीक्षित)