-
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना पिता बनने वाले हैं। (Photo-Instagram)
-
इस बात की जानकारी हम नहीं बल्कि रैना ने खुद अपनी पत्नी की फोटो अपलोड कर दी है। (Photo-Instagram)
-
रैना ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो डाली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी प्रेगनेंट हैं। रैना की यह फोटो उनकी सभी तस्वीरों से अलग है। (Photo-Instagram)
-
रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका ही ये फोटो अपलोड की है, जिसमें वो एक गुड्डे को कपड़े पहनाती नजर आ रही हैं, इस फोटो में आपको 'NEW MOM' भी साफ नजर आ जाएगा। (Photo-Instagram)
-
रैना ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'Keep practice hard love we have to do it together very soon' (लव तुम इसकी कड़ी प्रैक्टिस करती रहो, हमें जल्द ही यह साथ करना है।) (Photo-Instagram)
गौरतलब है कि रैना और प्रियंका से 3 अप्रैल 2015 को शादी की थी। (Photo-Instagram) लिहाजा ऐसे में आखिरकार ऐसी खुशखबरी तो आना लाजिमी है। (Photo-Instagram) -
स्टेडियम में पत्नी के साथ Selfi लेते रैना। Photo-Instagram)
-
प्रियंका के साथ Out Side ट्रिप पर रैना। (photo-instagram)
-
प्रियंका के हाथों में मेहंदी लगाते रैना (Instagram)
-
एक कार्यक्रम में साथ बैठे रैना और प्रियंका।
-
गॉगल लगाकर Selfie पोज लेते रैना और प्रियंका। (instagram)
-
जहां धोनी और साक्षी अपने बेटी की पोटो ज्यादातर अपलोड करते हैं तो वहीं रैना औप प्रियंका ज्यादातर दोनों के साथ सेल्फी पोज अपलोज करते रहते हैं।
-
अमिताभ के साथ रैना और प्रियंका। (instagram)
-
Most Lovable selfie