-
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जीते या हारे पर मुनाफे के मामले में वह पीछे नहीं रही। 2013-14 के मुकाबले टीम की कमाई 2014-15 में जहां 30 प्रतिशत बढ़ी वहीं प्रॉफिट भी 54 प्रतिशत बढ़ा। अन्य टीमों की अपेक्षा कोलकाता ने 2014-15 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। टीम ने 2013-14 में 128.81 करोड़ की कमाई की। इस वित्त वर्ष में कोलकाता ने 9.18 करोड़ का फायदा हुआ। वहीं 2014-15 में टीम की कमाई बढ़कर 168.71 करोड़ हो गई। इस साल में टीम को 14.15 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
-
2015 में टूर्नामेंट जीतने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस, जिसके मालिक बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हैं कमाई के मामले में कोई खास खेल नहीं दिखा सकी। टीम ने 2013-14 में 220.87 करोड़ कमाए लेकिन इसके बावजूद यह 5.04 करोड़ घाटे में रही। वित्त वर्ष 2014-15 में हालांकि रिलायंस को टीम से होने वाला घाटा तो कम होकर 3.87 करोड़ हो गया लेकिन साथ ही कमाई भी घटकर 167.75 करोड़ हो गई।
-
ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव (GMR) ग्रुप की टीम 'दिल्ली डेयरडेविल्स' की 2013-14 की कमाई 151.22 करोड़ रही। टीम को 7 करोड़ का फायदा हुआ। लेकिन 2014-15 में टीम की कमाई घटकर 112.86 करोड़ रह गई। इतना ही टीम को हुआ मुनाफा भी 20.39 करोड़ के घाटे में बदल गया।
-
विराट कोहली की कप्तानी वाली यूनाइटेड स्प्रिट्स की टीम 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' ने 2013-14 में केवल 91.46 करोड़ की कुल कमाई की। इसे 99.04 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। 2014-15 में टीम की कमाई बढ़कर 93.53 करोड़ हो गई पर इस वित्त वर्ष में भी टीम घाटे की स्थिति से नहीं उबर सकी। टीम को 30.05 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा जो कि पिछली बार की तुलना में कम था।
-
प्रीती जिंटा, नेस वाडिया, करन पॉल और मोहित बर्मन की साझेदारी में खरीदी गई टीम किंग्स इलेवन पंजाब भी 2013-14 में कमाई के मामले में कोई खास खेल नहीं दिखा सकी और 103.21 के आंकड़े पर 4.35 के घाटे से साथ रुक गई। वहीं 2014-15 में टीम की कमाई बढ़कर 130.05 करोड़ हुई और मुनाफा भी बढ़कर 12.76 करोड़ हो गया।
-
सन टीवी नेटवर्क की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013-14 में 105.53 करोड़ कमाए जो कि 2014-15 में घटकर 100.02 रह गए।
