-
आईपीएल 11 के मुकाबले 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। इसे देखते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। वहीं, विराट कोहली भी आईपीएल के लिए अपनी कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने मंगलवार को बेंगलुरु में नेट पर जमकर अभ्यास किया है। रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी है। तस्वीरों में कोहली नेट पर अलग-अलग शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं। इससे मालूम होता है कि कोहली इस बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जीताकर ही दम लेने वाले हैं। ध्यान रहे कि आरसीबी ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। कोहली की मौजूदा धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए फैन्स को उम्मीद है कि आरसीबी इस बार ये कारनामा कर सकती है। बता दें कि कोहली ने निदाहास ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था और उनकी जगह पर रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी। कोहली भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद से ही रेस्ट पर हैं। ऐसे में उन्हें दोबारा नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखकर उनके फैंस को काफी अच्छा लगा है। चलिए देखते हैं विराट कोहली के नेट प्रैक्टिस की तस्वीरें। (All Photos: Twitter)
-
विराट कोहली के नेट प्रैक्टिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं।
-
कोहली के फैन्स ने कमेंट्स में उन्हें 'किंग ऑफ क्रिकेट' कहा है।
-
कोहली लंबे समय के अंतराल के बाद नेट पर प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
-
कोहली ने हाल के दिनों में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
-
कोहली के फैन्स को आईपीएल में भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
-
कोहली ने बल्लेबाजी के अलावा ग्राउंड पर काफी वर्कआउट भी किया है।
-
विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं।
-
कोहली की गिनती इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है।
-
फैन्स यही चाहते हैं कि आरसीबी इस बार कोहली के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब अपने नाम करे।
