-
कई इंडियन क्रिकेटर्स अपनी खेल प्रतिभा के लिए ही नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेटर्स के पास आलीशान घर, महंगे कपड़े और महंगी कारें भी हैं।
-
आज हम आपको उन इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो महंगी कारों का शौक तो रखते ही हैं और इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी जैसी लग्जरी कार भी मौजूद है।
-
Yuvraj Singh
युवराज सिंह के पास लैम्बॉर्गिनी मर्सिएलेगो LP 640-4 है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ है। (Source: @yuvisofficial/instagram) -
KL Rahul
केएल राहुल के पास लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्पाइडर है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ के आसपास है। (Source: @klrahul/instagram) -
Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलर के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके कार कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी उरुस भी मौजूद है जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। (Source: @sachintendulkar/instagram) -
Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी हुराकैन इवो जैसी कार है, जिसकी कीमत 3.22 करोड़ से 4.99 करोड़ के बीच है। (Source: @hardikpandya93/instagram) -
Rohit Sharma
रोहित शर्मा ने पिछले साल ही लैम्बॉर्गिनी उरुस खरीदी थी, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। (Source: @rohitsharma45/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम अली मर्चेंट कर चुके हैं दो शादी, जानिए तीसरी बार किस से रचा रहे ब्याह)