-
रियो ओलंपिक 2016 में 'बीच वॉलीबॉल' का एक ऐसा मैच हुआ जिसमें पश्चिमी और इस्लामिक कल्चर को एक दूसरे से 'भिड़ते' हुए दिखाया गया। लेकिन यह मुकाबला सिर्फ खेल के मैदान तक ही रहा। दरअसल इस मैच में एक टीम की खिलाड़ियों ने बिकनी पहनी हुई थी वहीं दूसरी टीम की लड़कियां सर से पैर तक ढकीं हुई थी। देखिए मैच की कुछ तस्वीरें-
-
यह मैच मिस्त्र और जर्मनी की टीम के बीच था। मैच में जर्मनी की टीम बिकनी में थी और मिस्त्र की टीम की खिलाड़ी अपनी परंपरा के हिसाब से हिजाब लपेटकर आई थीं। (फोटो- reuters)
-
मिस्त्र की जो खिलाड़ी हिजाब पहनकर आईं थी उनमें से एक का नाम नदा मेवाद है और दूसरी का दोआ इल्होबैसी। वहीं जर्मन टीम की खिलाड़ियों के नाम लौरा और किरा हैं। (फोटो- reuters)
-
इस मैच को जर्मनी की टीम ने 2-0 से जीत लिया था। मुकाबला लगभग 40 मिनट चला था। (फोटो- reuters)
-
मैच के बाद दोआ ने बताया कि पिछले वह 10 साल से हिजाब पहनकर खेल रही हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। (फोटो- reuters)
