-
आईपीएल का 11वां सीजन आगामी 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। आईपीएल 11 का उद्घाटन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। ऐसे में, इस बात की पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 11 अपनी शुरुआत से ही काफी रोमांचक होने वाला है। बता दें कि आईपीएल 11 के मुकाबले 7 अप्रैल से शुरू होकर 27 मई तक चलेंगे। आईपीएल 11 में हिस्सा ले रही टीमों ने जीत की तैयारी शुरू भी कर दी है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों की चोट ने टीम प्रबंधकों की चिंता बढ़ा दी है। आज हम आपको ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका चोट की वजह से आईपीएल 11 में खेलना संदिग्ध बना हुआ है। (Source: IPL/PTI)
-
आन्द्रे रसेल को घुटने में चोट है। इसके चलते वह पीएसएल में नहीं खेल पाए थे। अब देखना यह होगा कि क्या आईपीएल 11 के शुरू होने तक उनकी चोट ठीक हो पाती है या नहीं। बता दें कि रसेल आईपीएल 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। (Source: File)
-
शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे। शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में की जाती है। साल 2011 से 2017 तक केकेआर के लिए खेलने वाले शाकिब को इस साल हैदराबाद ने खरीदा है। डेविड वॉर्नर के आईपीएल से बाहर होने के बाद शाकिब को ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलने को मिल सकता है।
-
भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खिंचाव आ गया था। जडेजा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 11 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल पाते हैं या नहीं। (Source: IPL)
-
जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। जोफ्रा ने हाल ही में संपन्न हुई बिग बेस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। फिलहाल, चोट की वजह से उनका आईपीएल 11 में खेल पाना संदिग्ध बना हुआ है। (Source: Instagram)
-
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन के कंधे में चोट लगी थी। इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी का आईपीएल में खेल पाना मुश्किल लग रहा था। (Source: PTI)