-
विशाखापट्टनम के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार से प्रो कबड्डी के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई। मैच देखने के लिए फिल्म स्टार आमिर खान,राणा डग्गुबती के साथ आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। स्टेडियम में आमिर खान समेत सभी लोगों ने राष्ट्रगान भी गाया।
-
आमिर खान इस खास मौके पर धोती-कुर्ता और नेहरू जैकट में नजर आये।
-
आमिर खान ने मैच शुरू होने से पहले एक विडियों भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वो मैच को लेकर कितने उत्साहित हैं।
-
राणा डग्गुबती ने तेलुगू टाइटंस की पीली टी-शर्ट पहनकर अपनी टीम को चीयर किया।
-
उद्घाटन मैच मे डिफेंडिंग चैंपियन यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को कांटे के मैच में 27-25 से हरा दिया।
मुंबई की टीम ने पहले हाफ में 18-8 की भारी भरकम लीड ले ली थी लेकिन खेल के अंतिम कुछ मिनटों में सुकेश हेगड़े और राहुल चौधरी ने बेहतरीन खेल दिखाया। अंतिम चार मिनट के गेम में तेलुगू टाइटंस ने नौ पोइंट स्कोर किये जिसके चलते गेम 16-26 से 25-27 पर पहुंच गया लेकिन खेल के अंत में मुंबई ने ही बाजी मारी।
