-
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन के बडे़ अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारत का मुकाबला 3 फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा : भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा इस मैच में भारतीय टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। पहले विकेट के लिए दोनों ही खिलाड़ियों ने 89 रन जोड़े। 41 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ रन आउट हो गए, जिसके बाद कालरा भी 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
शुभम गिल : पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा की अच्छी शुरुआत के बाद शुभम गिल ने टीम को संभालने का काम किया। गिल बल्लेबाजों के साथ समय-समय पर छोटी-छोटी साझेदारी करते रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान गिल ने अपना शतक भी पूरा किया, उन्होंने 94 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शुभम गिल : इस मैच में ही नहीं बल्कि अंडर 19 वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैचों में गिल का बल्ला चला है। गिल ने लगातार 6 बार 50 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया। इसके साथ ही उनकी औसत भी बेहद अच्छी हो गई है। अंडर 19 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गिल से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत ये कारनामा कर चुके हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
इशान पोरेल : शुभम गिल के बेहतरीन शतक के बाद भारतीय गेंदबाज इशान पोरेल ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया। पोरेल ने पाकिस्तान के शुरुआती चार बल्लेबाजों को 28 रनों पर ही पवेलियन भेज भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
रयान पराग और शिवा सिंह : भारत की तरफ से पोरेल के अलावा शिवा सिंह और रयान पराग ने दो-दो विकेट लिए। रॉय और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान को 69 रनों पर ढेर करने में सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)