-
मुंबई के 15 वर्षीय क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े ने अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया। वह क्रिकेट इतिहास में चार अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। (एक्सप्रेस फोटो – वसंत प्रभु)
-
केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरूकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा। (एक्सप्रेस फोटो – वसंत प्रभु)
-
धनवाड़े ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये। (एक्सप्रेस फोटो – वसंत प्रभु)
-
धनवाड़े ने ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स का क्लार्क हाउस के खिलाफ नार्थ टाउन में 1899 में बनाये गये नाबाद 628 रन के रिकार्ड को तोड़ा। (एक्सप्रेस फोटो – वसंत प्रभु)
-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी धनवाड़े को उसकी इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी। (एक्सप्रेस फोटो – वसंत प्रभु)