-
भारतीय टीम के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने का सपना टूट गया है। अगर वह जीत जाते तो यह इस ओलंपिक में देश का चौथा पदक होता। (REUTERS Photo)
-
बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोडा में जन्मे लक्ष्य सेन को बैडमिंटन विरासत में मिला है। उनके दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का भीष्म पितामह कहा जाता है। (PTI Photo)
-
यहां तक की लक्ष्य के पिता और भाई भी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके पिता डीके सेन नेशनल लेवल पर बैडमिंटर खेल चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर के कोच भी हैं। (REUTERS Photo)
-
उनके भाई चिराग सेन इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसे में लक्ष्य ने भी 9 साल की उम्र में ही दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण की एकेडमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। (REUTERS Photo)
-
बात करें, अलमोरा जिले के रहने वाले लक्ष्य सेन के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो बैडमिंटर करियर के साथ-साथ उन्होंने उत्तराखंड के हलद्वानी स्थित बीरशेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूलसे अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। हालांकि, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। (PTI Photo)
-
बता दें, 15 साल की उम्र में ही लक्ष्य ने राष्ट्रीय पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बनकर अपने गुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 2016 तक लक्ष्य ने कई जूनियर चैंपियनशिप भी अपने नाम की। (PTI Photo)
-
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में मेडल जीत चुके लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप, थॉमस कप में भी भारत का परचम लहरा चुके हैं। 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स और थॉमस कप में उन्होंने गोल्ड जीता था। (PTI Photo)
-
लक्ष्य खेल के साथ-साथ कमाई के मामले में भी कई एथलीटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 22 साल की उम्र में ही वो करोड़पति बन चुके हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए काफी कमाई कर रहे हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स जैसे दिग्गज अरबपतियों ने कम उम्र में ही दुनिया में लहराया अपना परचम, मार्क जुकरबर्ग की उम्र कर देगी हैरान)
