-
बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का जन्म बिहार के पटना में 20 जून 1984 को हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अभिनय किया है। वह हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म 'द वर्स्ट डे' में नजर आईं थीं। फिल्म को बुल्गारियन फिल्ममेकर स्तानिस्लावा आईवी ने डायरेक्ट किया है। नीतू चंद्रा ने 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म में उन्होंने स्वीटी नाम की एयरहोस्टेस का किरदार निभाया था।
-
भोजपुरी सिनेमा में बतौर प्रोड्यूसर अपना योगदान देने वाली नीतू चंद्रा का विवादों से भी नाता रहा है। उनका नाम मैच फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ से भी जुड़ चुका है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने दावा किया था कि आसिफ और नीतू चंद्रा दोनों एक दूसरे से अक्सर बातें करते थे।
-
वीना के मुताबिक, आसिफ ने खुद उनसे कहा था कि नीतू उनकी फैन हैं। सबूत के तौर पर उन्होंने वीना को नीतू के साथ की गई कॉल्स के रिकॉर्ड भी दिखाए थे। तब उस मामले में नीतू से पूछताछ भी हुई थी। जब कभी भी नीतू की जिंदगी की बात होती है तो इस विवाद पर जरूर चर्चा होती है।
-
नीतू को 2009 में भी काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा था। तब उन्होंने एक मैगजीन के लिए बोल्ड और हॉट फोटोशूट करवाया था। जब वह फोटोशूट हो रहा था तब कुछ लोगों ने उसका विरोध किया था। जिसके फलस्वरूप उस फोटोशूट को बंद कर दिया गया था।
-
नीतू चंद्रा ताइक्वांडो में भी विदेश में भारत का परचम लहरा चुकी हैं। उन्होंने 1997 में वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह चैंपियनशिप हॉन्गकॉन्ग में हुई थी। वह ताइक्वांडो में टू डैन ब्लैक बेल्ट हासिल है। ताइक्वांडो में 9th डैन ब्लैक बेल्ट तक मिलती है। अपवाद को छोड़ किसी भी खिलाड़ी को 2 साल से पहले टू डैन ब्लैक बेल्ट नहीं मिलती है।
-
नीतू ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोट्रे डेम एकेडमी पटना से की। बाद में वह दिल्ली आ गईं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। नीतू अपने कॉलेज के वक्त से ही पार्ट टाइम मॉडल थीं। बाद में वह कई जानी-मानी कंपनियों के विज्ञापनों में भी नजर आने लगीं।
-
नीतू ने बॉलीवुड, हॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी अभिनय किया है। उन्होंने 2003 में तेलुगु सिनेमा की फिल्म ‘विष्णु’ से ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
-
2009 में उनकी पहली तमिल फिल्म ‘यावारम नलाम’ रिलीज हुई थी। उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रण’ से बॉलीवुड में वापसी की। उन्हें ‘नो प्रॉब्लम,’ ‘अपार्टमेंट,’ ‘सादियान’ और ‘कुछ लव जैसा’ फिल्मों में भी अभिनय किया।
-
नीतू अपनी लव लाइफ की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू चंद्रा का एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ अफेयर रहा था। दोनों को अक्सर साथ में देखा गया जाता था। ऐसी खबरें भी आईं थीं कि नीतू और रणदीप एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में इन खबरों पर विराम लग गया।
-
नीतू चंद्रा को बाइक राइडिंग का भी काफी शौक है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है।
-
नीतू अपनी फिजिक को लेकर भी काफी सजग रहती हैं। नीतू योग के जरिए खुद को मेंटेन करने की कोशिश करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर योग करने वाली अपनी तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट कर रखे हैं।
-
नीतू ने भोजपुरी फिल्म 'मिथिला मखान' को प्रोड्यूस किया। उस फिल्म को राष्ट्रीय पुस्कार से भी नवाजा गया था। नीतू बॉलीवुड में ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
