-
2018 के आते ही हमने एक और पुराने साल को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग तक कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए नए साल की खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह इस तस्वीर में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और उनकी वाइफ राधिका धोपावकर के साथ नए साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं। इनके साथ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में चोट के बाद वापस लौटे है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने भी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं विश की। रैना ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से कहा कि 'आप सभी के लिए आने वाले साल मंगलमय हो'। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने अपनी और वाइफ आरती की एक फनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में गांगुली काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। उन्होंने फैंस को केप्शन में नए साल की बधाई दी। (फोटो सोर्स- ट्विटर) ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साल के आखिरी दिन अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते नजर आए। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
साल 2017 में स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपने फैंस को खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)