-

जीत के बाद मैदान पर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डंस मैदान पर चियर करने पहुंचे शाहरुख खान। (स्रोत: बीसीसीआई/आईपीएल)
-
शाहरुख यहां अपने बेटे अबराम के साथ आए थे। टीम की जीत के बाद वे अबराम को लेकर मैदान पर पहुंचे, जहां गौतम गंभीर पहले से मौजूद थे। (स्रोत: बीसीसीआई/आईपीएल)
-
शाहरुख मैच की शुरुआत से ही अबराम के साथ नज़र आए। जहां ईडन गार्डंस पर मैच के देखने आए हज़ारों दर्शकों ने शाहरुख और अबराम को साथ देखा। (स्रोत: बीसीसीआई/आईपीएल)
-
अबराम मैदान पर इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख हर वक्त उसे अपने साथ रखने की कोशिश करते दिखे। (स्रोत: एक्सप्रेस फ़ोटो पार्था पॉल)
-
हर मैच की तरह शाहरुख यहां भी पूरे समर्थकों के साथ मैदान पर अपनी टीम केकेआऱ की हौसलाईफ़ज़ाई करने पहुंचे थे। (स्रोत: बीसीसीआई/आईपीएल)