-
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल का फाइनल मैच जीत लिया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार से काव्या मार्न काफी दुखी हैं।
-
SRH की हार के बाद काव्या काफी भावुक नजर आईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह IPL सीजन 2024 के लगभग सभी मैचों में मौजूद रहीं थी।
-
काव्या मारन IPL की सनराइजर्स हैदराबाद टीम की CEO हैं। लेकिन आपको बता दें, काव्या न सिर्फ क्रिकेट लवर हैं बल्कि एक अच्छी स्कॉलर भी हैं।
-
काव्या मारन का जन्म 1991 में चेन्नई में हुआ था। साल 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद का CEO नियुक्त किया गया।
-
हालांकि IPL फ्रेंचाइजी के अलावा वह Sun Group के विदेश में फैले कारोबार की भी देखरेख करती हैं।
-
काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज (Stella Maris College) से कॉमर्स की डिग्री हासिल की है।
-
इसके साथ ही उनके पास एमबीए की डिग्री भी है। काव्या ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के Stern School Of Business से एमबीए किया है।
-
बता दें, काव्या मारन सन ग्रुप नेटवर्क के चेयरमैन और फाउंडर कलानिधि मारन की बेटी हैं।
(Photos Source: Instagram)
(यह भी पढ़ें: इस क्रूज पर होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन, तैरता हुआ 5 स्टार होटल है- होश उड़ा देगी कीमत)