-
भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने IPL 2024 में शाहरुख खान की IPL टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के लिए खेलते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद वेंकटेश और उनकी टीम ने ‘IPL 2024’ की ट्रॉफी भी जीती, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। (Photo Source: @KRxtra/Twitter)
-
IPL 2024 जीतने के बाद अब वेंकटेश अय्यर ने अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर ली है। उन्होंने रविवार, 2 जून 2024 की सुबह श्रुति रघुनाथन के साथ शादी कर ली है। (Photo Source: @KRxtra/Twitter)
-
पिछले साल नवंबर महीने में इन दोनों ने सगाई की थी। वेंकटेश तो पेशे से क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी पत्नी यानी की श्रुति फैशन प्रोफेशनल हैं। श्रुति रघुनाथन बेंगलुरु के लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती हैं। (Photo Source: @KRxtra/Twitter)
-
श्रुति ने कोयंबटूर में ‘पीएसजी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस’ से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी’ (NIFT) से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है। (Photo Source: @venky_iyer/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, श्रुति को फैशन के अलावा स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि है। वेंकटेश की पत्नी श्रुति फैशन प्रोफेशनल होने के अलावा बैडमिंटन की खिलाड़ी भी हैं। (Photo Source: @KRxtra/Twitter)
-
श्रुति ने साल 2022 में लैंडमार्क बैडमिंटन लीग में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम किया था, जबकि मिक्स्ड डबल्स में वो रनर-अप रही थीं। (Photo Source: @venky_iyer/instagram)
-
बात करें, वेंकटेश अय्यर की तो वह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2022 में खेला था। (Photo Source: @KRxtra/Twitter)
(यह भी पढ़ें: जानिए 12 जुलाई का दिन क्यों है खास, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए क्यों चुना गया ये दिन)