-
आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले पिछले साल की कुछ यादें ताजा कर लीजिए। आईपीएल में खेल के साथ-साथ ग्लैमर भी भरपूर होता है। हर साल बॉलीवुड की प्रीति जिंटा इस लीग में आकर्षण का केंद्र होती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की सह-मालिक है। वह लीग की शुरुआत से ही फ्रैंचाइजी से जुड़ी हुई है। हर बार वह ऑक्शन टेबल से लेकर लेकर मैच के दौरान स्टैंड्स में नजर आती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं लेकिन लीग के दौरान वह अपने लुक पंजाबी सूट-सलवार और फुलकारी दुप्पटे में नजर आती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
ऑक्शन की टेबल पर भी प्रीति जिंटा पर सबकी नजरें लगी रहती हैं। वह बेटन उठाने के साथ-साथ टीम के सभी अहम फैसलों में शामिल होती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
स्टेडियम में वह फैंस के साथ भी इनट्रेक्ट करने की कोशिश करती हैं। वह ब्रेक के समय फैंस में पंजाब किंग्स की जर्सी बांटती हुई दिखाई देती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
प्रीति मैच के दौरान काफी गंभीर नजर आती हैं। हर बॉल और हर रन के साथ उनके चेहरे के भाव बदलते रहते हैं। प्रीति अपनी टीम का जश्न भी जमकर मनाती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
हर मैच के बाद वह मैदान पर खिलाड़ियों के साथ-साथ बातचीत करती दिखती हैं। अपनी टीम के साथ उनका रिश्ता बहुत खास है। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
प्रीति जिंटा सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी अक्सर बातचीत करती देखी जाती हैं। उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)
-
बीते साल प्रीति जिंटा की शुभमन गिल के साथ तस्वीर काफी वायरल हुई थी। शुभमन गिल पंजाब से ताल्लुक रखते हैं लेकिन आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं। (PC- Priety Zinta Instagram)