-
साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी तब इस टूर्नामेंट ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच दिया. सचिन तेंदुलकर से लेकर शेन वॉर्न जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा रहे. (Photo Credit-BCCI)
-
कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो 10 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन वो आईपीएल में केवल एक ही मैच खेल पाए और इसके बाद उनके इस लीग में उनका सफर खत्म हो गया.
-
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज युनूस खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट में 10099 रन, वनडे में 7249 और टी20 में 442 रन हैं. (Photo Credit-Younus Khan Twitter)
-
युनूस ने आईपीएल में केवल एक ही मैच खेला था. वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने उतरे और अपने इस पहले और इकलौते मैच में केवल एक ही रन बना पाए. उन्होंने इस मुकाबले में एक कैच भी लिया. (Photo Credit-Younus Khan Twitter)
-
ऑस्ट्रेलिया के डेमिन रिचर्ड ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 4406 रन, वनडे में 5346 रन और टी20 में 120 रन बनाए हैं लेकिन आईपीएल खेलने के मामले में ये खिलाड़ी भी अनलकी रहा. (Photo Credit- Wikipedia)
-
डेमिन ने 2010 में आईपीएल में अपना पहला और आखिरी मैच खेला. वो भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने उतरे थे. उन्होंने यहां एक ही पारी खेली जिसमें वो 19 रन बनाकर आउट हुए. (Photo Credit- ICC Twitter)
-
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा किया था. उन्होंने टेस्ट में 5990, वनडे में 10922 और टी20 में 1139 बनाए. वो बांग्लादेश के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं. (Photo Credit- Mashrafe Mortaza Instagram)
-
साल 2009 में कोलकाला नाइट राइडर्स ने मशरफे मुर्तजा को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के इस इकलौते मैच में दो रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके वो दोबारा कभी आईपीएल में नहीं खेले. (Photo Credit- Mashrafe Mortaza Instagram)
