आईपीएल 2019 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई हैं। वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग सबसे ज्यादा अपने रोमांचक खेल और देशी-विदेशी खिलाड़ियों के वजह से जानी जाती है। लेकिन एक चीज और भी है जो इस लीग को दुनिया की मशहूर लीग बनाती है। हम बात कर रहे आईपीएल में भाग लेने वाली 8 फ्रैंचाइजियों की, जो इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी पहचान होती है। आइए जानते हैं इन सभी फ्रैंचाइजियों और उनके मालिकों के बारे में….. दिल्ली और बैंगलौर के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब तीसरी फ्रेंचाइज़ी है, जो पिछले 11 सालों में आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस टीम के सह मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप), मोहित बर्मन (डाबर इंडिया लिमिटेड), द ओबेरॉय ग्रुप और करन पॉल (एपीजे सुरेंद्र ग्रुप) है। पहले इस टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था लेकिन 12वें सीजन में ये टीम दिल्ली कैपिटल के नाम से मैदान में उतरेगी। इस टीम का स्वामित्व जीएमआर समूह के जीएम राव के हाथों में है। बता दें कि फ्रैंचाइज़ी ने पिछले साल जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को अपने 50% स्टेक बेच दिए थे। (PTI Photo) तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स के पास हैं। शुरूआत में सीएसके का मालिक इंडिया सीमेंट्स थे, लेकिन बाद में इसे एक अलग इकाई चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड में बदल दिया गया। (PTI Photo) -
2008 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का मालिकाना हक मनोज बडाले के पास है। राजस्थान के अन्य निवेशकों में अस्ट्रैलियन अमेरिकन बिजनेसमैन लचलान मर्डोक, आदित्य एस चेलाराम और सुरेश चेलाराम शामिल हैं।
-
अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता संयुक्त रुप से कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मालिक हैं। शाहरुख खान की रेड चिली व जय की मेहता ग्रुप के पास टीम का मालिकाना हक है। जय मेहता देश के बड़े उद्योगपतियों में एक हैं। वहीं, शाहरुख खान बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं।
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को साल 2008 में विजय माल्या ने खरीदा था। वर्तमान में आरसीबी का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स नामक भारतीय मादक पेय कंपनी के पास है। दिल्ली, पंजाब की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर भी आज तक आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस का स्वामित्व मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की कपंनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमेटिड के पास हैं। इस टीम की मालकिन नीता अंबानी लगभग हर मैच में अपनी टीम के साथ नज़र आती है।
