केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने ईमेल पते में बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी आधिकारिक और व्यक्तिगत संवाद के लिए उनके नए ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया जाए।
अमित शाह का नया ईमेल पता है: amitshah.bjp@zohomail.in
उन्होंने सभी संबधित व्यक्तियों और संस्थाओं से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि अब से उन्हें इसी नए पते पर ईमेल भेजा जाए। अमित शाह ने अपने संदेश में कहा, “कृपया भविष्य में संवाद के लिए इस नए ईमेल पते का उपयोग करें। इस मामले पर आपका सहयोग और ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
व्हाट्सऐप को टक्कर देने आया भारत का नया Zoho Arattai ऐप, जानें क्या है इसमें अलग और खास
ईमेल बदलने के इस कदम के पीछे Zoho Mail पर स्विच करना बताया गया है। Zoho Mail एक सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल सर्विस है जो बेहतर डेटा मैनेजमेंट और सुविधाजनक मेलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपना आधिकारिक ईमेल एड्रेस चेंज किया था और Zoho mail पर स्विच करने की जानकारी दी थी।
Zoho Mail एक ऑनलाइन ईमेल सेवा (Email Service) है जिसे Zoho Corporation ने पेश किया है। इसे खास तौर पर कंपनियों और प्रोफेशनल्स के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।
Zoho Mail के मुख्य फीचर्स:
प्रोफेशनल ईमेल
आप अपनी खुद के डोमेन (Domain) से ईमेल अकाउंट बना सकते हैं, जैसे yourname@yourcompany.com
यह व्यवसायों और संगठनों के लिए Gmail या Outlook का विकल्प है।
एडवांस्ड सिक्योरिटी
ईमेल को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन, 2FA (Two-Factor Authentication), स्पैम फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डिजिटल ऑर्गनाइजेशन
Zoho Mail में फोल्डर, लेबल, स्ट्रीम फीचर, कैलेंडर और टू-डू लिस्ट होती हैं।टीम वर्क और सहयोग (Collaboration) आसान होता है।
एड-फ्री एक्सपीरियंस
Zoho Mail प्रोफेशनल यूजर्स को बिना विज्ञापन के ईमेल का अनुभव देता है।
इंटीग्रेशन
Zoho के अन्य टूल्स जैसे Zoho CRM, Zoho Docs, Zoho Projects के साथ आसान इंटीग्रेशन।
क्लाउड-बेस्ड
किसी भी डिवाइस (PC, लैपटॉप, मोबाइल) से लॉगिन करके ईमेल एक्सेस किया जा सकता है।