-
आज यानि शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 की शुरुआत होने जा रही है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने मैचों की तैयारियों से पहले एक अनूठा तरीका निकाला। चंडीगढ़ में किंग्स इलेवन पंजाब कैम्प में यूनीक टीम बॉन्डिंग सेशन आयोजित किया गया था, जिसमें टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ पेटबॉल गेम खेलते हुए दिखाई दिए। किंग्स इलेवन पंजाब ने ऊंची बोली लगाकर एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। इस सेशन के लिए दो टीमें बनाए गई थी। पेंटबॉल गेम खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। (Photo Source: Twitter@lionsdenkxip)
-
एक टीम में केएल राहुल डेविड मिलर के साथ नजर आए तो वहीं दूसरी टीम में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और एंड्रयू टाय नजर आए थे। पेंटबॉल गन हाथ में लिए सभी खिलाड़ी बहुत ही कूल नजर आ रहे थे। (Photo Source: Twitter@lionsdenkxip)
-
मोहित शर्मा पेंटबॉल गन हाथ में लिए हुए। मोहित को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पेंटबॉल खेलते हुए काफी मजा आ रहा है। (Photo Source: Twitter@lionsdenkxip)
इस गेम में डेविड मिलर के अलावा अक्षर पटेल, बरिंदर सरन, मंजूर पांडव, मनोज तिवारी भी शामिल थे। (Photo Source: Twitter@lionsdenkxip) -
पेंटबॉल गन को दिखाते हुए बरिंदर सरन। (Photo Source: Twitter@lionsdenkxip)
