-
आईपीएल शुरू होने में अब केवल कुछ दिन ही रह गए हैं। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। दो साल बाद इस सीजन चेन्नई की टीम भी वापसी करने को तैयार है। चेन्नई की कप्तानी इस साल भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते नजर आएंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हरभजन सिंह, रवींद्र जड़ेजा, मुरली विजय, ड्वेन ब्रावो, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी इस साल टीम का हिस्सा होंगे। टीम इन खिलाड़ियों के दम पर एक बार फिर आईपीएल खिताब अपने नाम करना चाहेगी। आईपीएल शुरू होने से पहले खिलाड़ी प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान खिलाड़ियों ने खूब मस्ती भी की। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
आईपीएल में इस साल चेन्नई की जर्सियों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। टेलीकॉम कंपनी एयरसेल की जगह इस साल खिलाड़ियों के जर्सियों पर मुथूट फाइनेंस का लोगों नजर आ रहा है। नए खिलाड़ी पहले से ही धोनी की कप्तानी में चेन्नई की तरफ से खेलने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
टीम के कुछ खिलाड़ी इन दिनों चेन्नई के लिए जमकर विज्ञापन और प्रमोशन की शूटिंग कर रहे हैं। पहली बार चेन्नई से जुड़े भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी नई टीम के साथ नए जोश में नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहली बार भज्जी मुंबई के अलावा आईपीएल में किसी और टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना शुरुआती सीजन से ही चेन्नई के लिए खेलते आ रहे हैं। रैना ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। टीम मैनेजमेंट रैना से इस साल भी कुछ धामेकदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रैना निदास ट्रॉफी के दौरान गेंद के साथ बेहतर टच में नजर आ रहे थे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की कोशिश भी अपनी लय को वापस हासिल करने की होगी। विजय चेन्नई की तरफ से शुरुआती सीज में कई विस्फोटक पारी खेल चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह अपनी फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
टीम में शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और सैम बिलिंग्स जैसे नए चेहरे भी हैं, जो धोनी की कप्तानी में काफी कुछ सीखना चाहेंगे। चेन्नई के फैन्स भी दो साल बाद टूर्नामेंट में टीम की वापसी से बेहद खुश हैं और पहले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
आईपीएल सीजन 11 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को तीन बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा। सीएसके के खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए नेट प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नेट पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नजर आए। धोनी इस साल खिताब जीतकर अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)