-
आईपीएल के नौंवे संस्करण के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 81 रन से शिकस्त देकर आईपीएल के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कायम रखी। विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी की मदद से बंगलूर की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। यह मुकाबला भी बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा। कोहली ने बार फिर शतकीय पारी खेली और कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। एक नजर कोहली के रिकॉर्ड पर…
-
अब विराट कोहली के 13 मैचों में 865 और लीग में कुल 4002 रन हो गए यानी वे चार हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। सुरेश रैना के नाम 3985 रन हैं। (पीटीआई फोटो)
-
विराट कोहली ने 50 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों के साथ 113 रन बनाए जो आइपीएल के नौवे सत्र में उनका चौथा शतक है। यह कारनामा करने वाले विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं। (पीटीआई फोटो)
-
विराट कोहली ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली ने अब तक 13 मैचों में 86.50 की औसत से 865 रन बनाये हैं। (पीटीआई फोटो)
