-
आईपीएल-9 में रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज शीर्ष पर बने हुए हैं। एक तरफ जहां रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के किसी भी सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु के ही एबी डिविलियर्स रन बनाने में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। (खिलाड़ियों से जुड़े आंकड़े बुधवार (25 मई) शाम 8 के हैं) एक नज़र अभी तक के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर..
-
विराट कोहली: 15 मैचों में 919 रन, उच्चतम स्कोर 113, 83.54 की औसत, स्ट्राइक रेट 151.90, 4 शतक और 6 अर्द्धशतक, 78 चौके और 36 छक्के। (फोटो-पीटीआई)
-
एबी डिविलियर्स: 15 मैचों में 682 रन, उच्चतम स्कोर 129 (नाबाद), 56.83 की औसत, स्ट्राइक रेट 170.07, 1 शतक और 6 अर्द्धशतक, 57 चौके और 37 छक्के। (फोटो-पीटीआई)
-
डेविड वॉर्नर: 14 मैचों में 658 रन, उच्चतम स्कोर 92, 54.83 की औसत, स्ट्राइक रेट 150.91, 7 अर्द्धशतक, 66 चौके और 25 छक्के। (फोटो-पीटीआई)
-
रोहित शर्मा: 14 मैचों में 489 रन, उच्चतम स्कोर 85 (नाबाद), 44.45 की औसत, स्ट्राइक रेट 132.88, 5 अर्द्धशतक, 49 चौके और 16 छक्के। (फोटो-पीटीआई)
-
अजिंक्य रहाणे: 14 मैचों में 480 रन, उच्चतम स्कोर 74, 43.63 की औसत, स्ट्राइक रेट 126.64, 6 अर्द्धशतक, 54 चौके और 9 छक्के। (फोटो-पीटीआई)