-
किंग्स इलेवन पंजाब के अक्षर पटेल ने रविवार को गुजरात लॉयन्स के खिलाफ हैट्रिक ली। माना कि यह IPL 2016 की पहली हैट्रिक थी पर, इस टूर्नामेंट में उनसे पहले 13 और बॉलर्स यह कारनामा कर चुके हैं। देखिए इसमें कौन-कौन शामिल है-
-
लक्ष्मीपति बालाजी : इन्होंने 2008 में किंग्स इलेवन के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी। उस वक्त बालाजी चैन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे थे।
-
अमित मिश्रा :दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के तीन खिलाड़ियों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिश्रा उस वक्त आखिरी ओवर कर रहे थे। इस फाइनल ओवर में डेक्कन को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे पर, मिश्रा के कहर से टीम कुल 3 रन ही जोड़ सकी।
-
3. मखाया एंटीनी : इस साउथ अफ्रीकी बॉलर ने पहली बार दो अलग ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। बिल्कुल वैसे ही जैसे रविवार वाले मैच में अक्षर पटेल ने किया था।
-
4. युवराज सिंह : युवी ने आईपीएल के दूसरे सीजन में बॉल से अपना कमाल दिखाया। 6 पे 6 छक्के मारने वाले युवी ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था।
-
5. रोहित शर्मा: 2 बार दोहरे शतक जमा चुके रोहित भी हैट्रिक ले चुके हैं। उस वक्त वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे और दो अलग ओवर्स में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को चलता किया था। और अब वही रोहित मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे हैं।
-
6. युवराज सिंह का दूसरी बार 'तीसरा' : सिक्सर किंग युवी ने 2009 में हुए आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक जमाई थी। इस मैच में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाजों को चलता किया था।
7. प्रवीण कुमार : रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेल रहे प्रवीण कुमार ने 2010 वाले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह उस सीजन की इकलौती हैट्रिक थी। 8. 'मिश्रा जी' का दूसरा : 2011 वाले सीजन में अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों पर कहर भरपाया था। 9. अजीत चंदीला : राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले अंजीत चंदीला ने भी हैट्रिक ली थी। यह वही चंदीला हैं जिनपर फिक्सिंग के आरोप साबित हो जाने के बाद जनवरी 2016 में लाइफटाइम बैन लग गया । 10. सुनील नरीन सुनील कोलकाता नाइट राइडर्स को इस लिस्ट में शामिल करवाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 2013 में ली गई इस हैट्रिक के बावजूद केकेआर किंग्स इलेवन पंजाब से मैच हार गई थी। 11. अमित मिश्रा की तीसरी हैट्रिक : मिश्रा अकेले ऐसे बॉलर हैं जो आईपीएल में तीन बार हैट्रिक के कारनामे को अंजाम दे चुके हैं। उनकी तीसरी हैट्रिक सन राइजर्स हैदराबाद के लिए थी। तब उनकी टीम पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रही थी। 12. प्रवीण तांबे : 42 साल के इस खिलाड़ी की हैट्रिक इसलिए खास थी क्योंकि उन्होंने इस काम को तीन नहीं बल्कि दो गेंदों में ही अंजाम दे दिया था। हुआ यह था कि पहली बॉल वाइड निकली और केकेआर के मनीष पांडे स्टंप हो गए। इसकी अगली दो गेंदों पर तांबे ने युसफ पठान और रेयान चेन को चलता कर दिया। 13. शेन वॉटसन 2016 में सबसे ऊंची बोली में खरीदे गए शेन वॉटसन ने 2014 में हैट्रिक ली थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह करने वाले वॉटसन तीसरे गेंदबाज थे। 14. अक्षर पटेल : रविवार वाले मैच में अक्षर का कमाल तो आपने देखा ही होगा। इसमें उनकी शानदार बॉलिंग की बदौलत पंजाब कम स्कोर करने के बावजूद टॉप की टीम गुजरात को हराने में कामयाब हो गई।
