-
इंडियन प्रीमियर लीग का धमाल शुरू होने जा रहा है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टी-20 मुकाबले से जहां क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी और बॉलीवुड में इस बात को लेकर चिंता बनी हुई है कि कहीं आईपीएल का बुखार उनके दर्शकों को सिनेमाहॉल से खींचकर क्रिकेट मैदान पर न ले जाए। चलिए जानते हैं आईपीएल के दौरान बॉक्सऑफिस पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं। गब्बर इज़ बैक (1 मई): अक्षय कुमार की 2012 में रिलीज़ फिल्म हाउसफुल-2 बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ कमा चुकी है और उम्मीद है कि आगामी फिल्म इससे ऊपर की कमाई करने में कामयाब होगी। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
एक पहेली लीला (10 अप्रैल): आईपीएल के दौरान रिलीज होनेवाली यह सनी लियोन की पहली फिल्म होगी। ऐसे में सनी को उम्मीद होगी कि आईपीएल उकी फिल्म का मजा किरकिरा न करे। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
मि. एक्स (17 अप्रैल): यह तीसरा मौका होगा जब आईपीएल की गर्मी के बीच इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले 2008 में जन्नत और 2012 में जन्नत 2 ने आईपीएल के दौरान रिलीज के बावजूद बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई थी। हालांकि इस बार क्या होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
लेकिन, अमिताभ के एक बयान ने सबको हैरान कर दिया। जब उनसे एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछा गया कि 'पीकू' की सक्सेस पार्टी में वह क्यों नजर नहीं आए? तो इस पर अमिताभ ने जवाब दिया कि उन्हें दीपिका ने पार्टी में इनवाइट ही नहीं किया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बॉम्बे वेलवेट (15 मई): आईपीएल मैचों के दौरान रिलीज फिल्म को कैसे बॉक्सऑफिस पर तेज दौड़ाना है ये निर्देशक अनुराग कश्यप को बख़ूबी मालूम है। इसका अनुमान निर्माता कंपनी फॉक्स के नेतृत्व में साल 2012 में आई फिल्म जन्नत 2 की सफलता से लगाया जा सकता है। वैसे यह पहला अवसर होगा जबकि अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की कोई फिल्म आईपीएल सीज़न में रिलीज होगी। (स्रोत-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)