-
इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) भारत में पिछले दस सालों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। साल 2008 में शुरू हुए क्रिकेट के इस छोटे से प्रारूप ने जल्दी ही दुनिया की किसी भी लीग के मुकाबले अधिक लोकप्रियता अर्जित की है! आईपीएल टूर्नामेंट के इन दस सालों में कितनी ही याजदार पारियां देखने को मिली। दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज कहे जाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाकर एक मुश्किल रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना भी पूरे में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाकर चोटी के खिलाड़ी बने हुए हैं। ऐसे में हम आपको आईपीएल के 11 ऐसे रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद पहले ना जाना हो। (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
-
सबसे ज्यादा रन: आईपीएल के सभी सीजन तेजी से रन बनाने वाले सुरेश रैना इस मामले में चोटी के खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने सीएसके और जीएल से खेलते हुए 4540 रन बनाए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 4418 रनों के साथ कोहली तो 4207 रनों के साथ रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। (सोशल मीडिया)
-
सबसे अधिक विकेट: इस फॉर्मेट में गेंदबाजी के मामले में मलिंगा ने सबको चौंका दिया। उन्होंने 154 विकेट अपने नाम किए। जबकि दूसरे नंबर अमित मिश्रा (134) और तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह (127) बने हुए हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
छक्के मारने का रिकॉर्ड: आईपीएल की सभी लीग ना खेलने के बाद भी क्रिस गेल ने कुल 265 छक्के मारकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दूसरे नंबर उनसे बहुत पीछे चल रहे सुरेश रैना (173) और रोहित शर्मा (172) का नंबर आता है। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
सबसे बड़ा निजी स्कोर: ये रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने पुणे के खिलाफ 175 रन बनाए थे। दूसरे नंबर ब्रैंडन मैकुलम (158) और तीसरे पर डिविलियर्स (133) हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर: ये रिकॉर्ड तब कोहली की कप्तानी में खेल रही आरसीबी के नाम है जिसने 263 रन बनाए। इस मामले में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी (248) औ तीसरे पर सीएसके (246) है। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
सबसे ज्यादा डक रहने का रिकॉर्ड: ये रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी हरभजन के नाम है। उन्होंने सबसे अधिक जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। हरभजन (13) सबसे अधिक बिना खाते खोले पवेलियन लौटे हैं। वहीं पार्थिव पटेल (12) दूसरे और गौतम गंभीर (12) तीसरे नंबर हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड: इस मामले में सुरेश रैना सबसे आगे हैं। उन्होंने सीएसके और जीएल के लिए 161 मैच खेले हैं। लिस्ट में धोनी (159) दूसरे और रोहित शर्मा (159) तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल की फाइल फोटो।
-
विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार: दिनेश कार्तिक (106), धोनी (102) और तीसरे नंबर पर रोबिन उथप्पा (90) हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
एक सत्र में सबसे अधिक विकेट: डीजे ब्रावो (32), लसिथ मलिंगा (28), जेम्स फॉकनर (28)। (फोटो सोर्स आईपीएल)
-
सबसे अधिक शतक: क्रिस गेल (5) विराट कोहली (4) डेविड वार्नर (3)। बता दें कि सभी आंकड़े ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आधार पर हैं। (फोटो सोर्स आईपीएल)