-
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती हैं तो किसी जंग से कम हालात नहीं होते। खिलाडि़यों का उत्साह कब आक्रामकता में तब्दील होता है, यह उन्हें नहीं पता चलता। टी20 विश्व कप में शनिवार को दोनों देश एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने हैं। इससे पहले, ऐसे कई मौके आए, जब दोनों देश के प्लेयर एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे ही वाकयों के बारे में
-
-
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल: 1996 का विश्व कप। भारत और पाकिस्तान दूसरी बार विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने। भारत ने 50 ओवर में 287 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी आमिर सोहेल ने हाफ सेंचुरी बनाई। सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की एक गेंद पर चौका लगाया और उन्हें इशारा करके बाउंड्री के बाहर जाती बॉल दिखाई। वेंकटेश प्रसाद ने भी कुछ देर बाद इसका जवाब दिया। उन्हें सोहेल को क्लीन बोल्ड किया और उसी तरीके से सोहेल को मैदान के बाहर जाने कहा। भारत ने यह मैच 39 रनों से जीता।
-
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी : 2007 में कानपुर के ग्रीनपार्क में मैच चल रहा था। शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर में गर्मागर्म बहस हुई। लिप रीडिंग करने वाले जानते हैं कि दोनों के बीच गालीगलौज भी हुई। अंपायर को बीच-बचाव कराना पड़ा।
गौतम गंभीर और कामरान अकमल: 2010 में एशिया कप के मैच के दौरान गौतम गंभीर और पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल में लड़ाई हुई। गंभीर कामरान के गैर वाजिब अपील करने से झल्ला गए। इसके बाद, दोनों की बीच तीखी जुबानी जंग हुई। -
इशांत शर्मा और कामरान अकमल: 2012 में टी20 मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़े। धोनी और अंपायरों ने बीच बचाव कराया।