-
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल आज यानी 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर किसी तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। ऐसे में चलिए आपको न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में बताते हैं।
-
Kane Williamson
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की वाइफ का नाम सारा रहीम है। सारा रहीम ब्रिटिश मूल की एक नर्स हैं। (Photo Source: @espncricinfo/instagram) -
Rachin Ravindra
रचिन रवींद्र ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम प्रेमिला मोरार है। प्रेमिला एक फेशन डिजाइनर हैं। (Photo Source: @premilamorar/instagram) -
Kyle Jamieson
काइल जैमिसन की गर्लफ्रंड का नाम एम्मा हार्टलैंड है। एम्मा एक वकील हैं। (Photo Source: @kylejamieson_/instagram) -
Lockie Ferguson
लॉकी फर्ग्यूसन की पत्नी का नाम एम्मा कोमोकी है। एम्मा पेशे से डॉक्टर हैं। (Photo Source: @lockieferguson/instagram) -
Trent Boult
ट्रेंट बोल्ट की पत्नी का नाम गर्ट स्मिथ है। गर्ट पेशे से टीचर हैं। (Photo Source: @trrrent_/instagram) -
Mitchell Santner
मिचेल सैंटनर की पार्टनर का नाम कैटलिन डोडुनस्की है। केटलिन एक इकोलॉजिस्ट हैं जो पर्यावरण, वातावरण और तापमान में परिवर्तन का अध्ययन करते हैं। (Photo Source: @mitchsantner/instagram) -
Devon Conway
डेवोन कॉनवे की पत्नी का नाम किम वॉटसन है। किम एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। फिलहाल उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। (Photo Source: @devonconway88/instagram) -
Glenn Phillips
ग्लेन फिलिप्स की वाइफ का नाम केट विक्टोरिया है। केट जिम फ्रीक हैं और उन्हें ट्रेवलिंग करना पसंद है। (Photo Source: @glennphillips236/instagram) -
Tom Latham
टॉम लैथम की पत्नी का नाम निकोल मैकऑले है। निकोल होममेकर हैं। (Photo Source: @tomlatham2/instagram) -
Daryl Mitchell
डेरिल मिशेल की पत्नी की पत्नी का नाम एमी मिशेल है। एमी भी एक होममेकर हैं। (Photo Source: @dazmitchell47/instagram)
