-
बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच अब तक के मैचों का सबसे रोमांचक मैच रहा, जिसने आखिरी ऑवर में न दोनों की टीमों को कनफ्यूजन में डाल दिया था, इस ऑवर के दौरान दोनों मुल्कों के फैंस को समज ही नहीं आ रहा था कि आखिर कौन सी टीम विनर होगी। (Photo-Agency)
-
आखिरी की अंतिम 3 गेंद पर 3 विकेट की बदौलत भारत ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में आज यहां बांग्लादेश को एक रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी। भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। (Photo-Agnecy)
बांग्लादेश को पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। मुश्फिकुर रहीम ने 11 रन बनाकर लगातार दो चौके जड़े लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने मौका का फायदा उठाया और उनका विकेट चटकाया। (Photo-Agnecy) -
इस घड़ी बंग्लादेश को लास्ट बॉल्स सिर्फ दो रन चाहिए थे, लेकिन बना नहीं पाए। (Photo-Agnecy)
-
भारत ने लास्ट ऑवर में जिस तरह अपनी आक्रामकता दिखाई वह बकाई काबिले तारीफ रही। (Photo-Agency)
-
जीत की खुशी का एक दूसरे के साथ इजहार करते भारतीय क्रिकेटर्स (Photo-Agency)
-
लेकिन ये सब कुछ संभव महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ से हुआ, जिन्होंने लास्ट ऑवर में अपनी टीम के खिलाड़ियों को सरी तरीके से गाइड किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी गेंद पर जबर्दस्त रन आउट करने से भारत ने बांग्लादेश को टी20 विश्वकप के अब तक के सबसे बड़े थ्रीलर में एक रन से हरा दिया। (Photo-Agnecy)
भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 20 जबकि बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। पंड्या ने तीन ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। लगातार तीसरी हार के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों में यह उसकी लगातार 5वीं हार है। (Photo-Agnecy) इससे पहले भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सुरेश रैना (30) तथा विराट कोहली (24) के बीच तीसरे विकेट की 50 रन की साझेदारी के बावजूद टीम सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी। (Photo-Agnecy) आशीष नेहरा की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खराब क्षेत्ररक्षण से चार रन मिले। इसी ओवर में नेहरा ने तमीम को सीधा कैच भी टपकाया। (Photo-Agnecy) आशीष नेहरा की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खराब क्षेत्ररक्षण से चार रन मिले। इसी ओवर में नेहरा ने तमीम को सीधा कैच भी टपकाया। अभिमन्यु मिथुन (01) हालांकि रविचंद्रन अश्विन पर छक्का जड़ने की कोशिश लांग आन पर पंड्या को कैच दे बैठे। (Photo-Agnecy) -
Cricket – India v Bangladesh – World Twenty20 cricket tournament – Bengaluru, India, 23/03/2016. India's Suresh Raina (L) and captain and wicketkeeper Mahendra Singh Dhoni (C) celebrate the dismissal of Bangladesh's Shakib Al Hasan. REUTERS/Danish Siddiqui
अभिमन्यु मिथुन (01) हालांकि रविचंद्रन अश्विन पर छक्का जड़ने की कोशिश लांग आन पर पंड्या को कैच दे बैठे। (Photo-Agnecy) अश्विन ने भी इसके बाद पंड्या की गेंद पर साकिब अल हसन का कैच टपकाया जिसका फायदा उठाकर बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने एक गेंद बाद छक्का जड़ दिया। जडेजा ने अगले ओवर में कप्तान मशरफी मुर्तजा (06) को बोल्ड करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। (Photo-Agnecy) -
धोनी इसके बाद बुमराह की गेंद पर सरकार का मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। सरकार ने नेहरा पर चौका मारा लेकिन इसी ओवर में मिड आन पर कोहली को कैच थमा गए। (Photo-Agnecy)
बांग्लादेश को अंतिम दो ओवर में 17 रन चाहिए थे। बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ छह रन बने और फिर पंड्या ने रोमांचक ओवर डालकर भारत को जीत दिला दी। (Photo-Agnecy) -
स्वागत का पारी का 14वां ओवर घटना प्रधान रहा। रैना ने पहली गेंद पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने तीसरी गेंद पर छक्के से 50 रन की साझेदारी पूरी की। (Photo-Agency)
-
टीम की हार से निराश हुए बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमी (Photo-Agency)
-
अंत के ऑवर में शिखर धवन ने मौका का बखूबी फायदा उठाया (Photo-Agency)
-
बैटिंग करते धोनी (Photo-Agency)
-
भारत की जीत की खुशी को तिरंगा लहराकर जाहिर करते भारतीय क्रिकेट प्रेमी (Photo-Agnecy)
-
पांड्या का आक्रामक अंदाज (Photo-agency)
