-
दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज भले ही भारत 2-1 से हार गया हो लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। (Photo Source: Twitter)
-
जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम ने मैदान से लेकर हॉटल तक जमकर जश्न मनाया। (Photo Source: PTI)
-
दो टेस्ट मैच हारने के बाद कई लोगों ने विराट कोहली की आलोचना करना शुरु कर दिया था और उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। इस जीत के बाद कोहली एंड टीम ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। (Photo Source BCCI)
-
इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा से सम्मानित किया गया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है, जिसके बाद भारतीय टीम को गदा देकर सम्मानित किया गया। (Photo Source: Twitter)
-
भारतीय टीम का जश्न मैदान से लेकर हॉटल तक चला। सीरीज़ हारने के बाद भी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी थी। हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर जश्न के दौरान का एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में हार्दिक के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विरोट कोहली, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल भी थे।
-
हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें खिलाड़ी काफी खुशी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए बुमराह ने लिखा "साथ आना एक शुरुआत है, साथ रहना प्रगति है और साथ काम करना कामयाबी है। मैच जीतने के बाद सीरीज़ का अच्छा अंत।"
-
भारतीय खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की थी।