-
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज यानी शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर खेला जाएगा। दोपहर ढाई बजे टॉस होगा और तीन बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया और बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों में सबसे ज्यादा अमीर कौन है और उनके पास कितनी संपत्ति है।
-
सबसे पहले बात करते हैं फीस की। आपको बता दें, एशिया कप में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को प्रति वनडे मैच 6 लाख रुपये मिलते हैं। पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे बाबर आजम को प्रति मैच 1 लाख 44 हजार रुपये की फीस मिलती है।
-
अगर दोनों कप्तानों की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो इसमें जमीन-आसमान का अंतर है। संपत्ति के मामले में भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर है, यानी भारतीय रुपये के हिसाब से वह 248 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
-
बाबर आजम की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर है, यानी अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो वह 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
-
दोनों ही खिलाड़ियों की कमाई का जरिया मैच फीस, तमाम ब्रांड्स एंडोर्समेंट और लीग क्रिकेट है। रोहित शर्मा की मंथली इनकम 2.5 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, बाबर आजम हर महीने 25-50 लाख रुपये कमाते हैं।
-
रोहित शर्मा के पास मुंबई के वर्ली में 4 बीएचएके अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिसमें बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं और वह हायाबुसा बाइक के भी मालिक हैं
-
बाबर आजम की गिनती पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स में होती है। उनका लाहौर में एक लग्जरी घर है। उनके पास लग्जरी कार ऑडी A5 और BAIC BJ40 प्लस जीप भी है। इसके साथ ही वह Yamaha R1 और बीएमडब्ल्यू आरआर 310 बाइक के भी मालिक हैं।
(Photos Source: Rohit Sharma and Babar Azam/Instagram)
