-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह रोमांचक मैच दुबई में हो रहा है। (Photo: PTI)
-
इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आउट होने के बाद भी बच गए। आइए जानते हैं किस ICC के नियम के चलते वो आउट नहीं हुए। (Photo: PTI)
-
अक्षर पटेल 14वें ओवर में गेंद फेंकने आए थे और आखिरी गेंद पर जब स्टीव स्मिथ ने डिफेंस करने की कोशिश की तो पैड पर एज लगकर गेंद स्टम्प्स पर जा लगी। लेकिन इसके बाद भी वो आउट नहीं हुए। (Photo: PTI)
-
स्मिथ ने जब गेंद खेली तो इसके बाद बॉल धीरे से लुढ़ककर ऑफ-स्टंप के बेस पर लग गई। बॉल तो स्टम्प पर लगी लेकिन बेल नहीं गिरी ऐसे में स्टीव स्मिथ आउट नहीं हुए। (Photo: PTI) AI Image: वड़ा पाव गर्ल से डॉली चायवाला तक, ओलंपिक में खेलते ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तो कैसे दिखते?
-
ICC के लॉ 29 के अनुसार बल्लेबाज को आउट करने के लिए स्टंप के ऊपर से किसी भी एक बेल का हटना जरूरी है। या फिर एक स्टंप ग्राउंड से उखड़ जाए। (Photo: PTI)
-
अगर ऐसा नहीं होता है तो बल्लेबाज आउट नहीं होगा और यही ICC का नियम स्टीव स्मिथ को आउट होने से बचा लिया। (Photo: PTI)
-
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में स्टीव स्मित का किस्मत भी साथ दे रही है। क्योंकि इससे पहले ही वो रन आउट होने से बचे थे। (Photo: PTI)
-
फिलहाल मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए जनसत्ता.कॉम के खेल पेज से जुड़ सकते हैं जहां इस मैच से जुड़ा पल पल का अपडेट मिल जाएगा। (Photo: PTI) क्रिकेट के मैदान पर चमकी इन 9 पिता-पुत्र की जोड़ी, खेल की विरासत को दी नई ऊंचाई