-
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक इस वक्त काफी चर्चा में हें। आईपीएल के दौरान से ही दोनों के तलाक की खबरें चल रही हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब नाताशा ने कोई पोस्ट नहीं किया तब इस इस खबर ने जोर पकड़ ली। (@Natasa Stankovic/Insta)
-
ऐसे में आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक में से ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है? (@Natasa Stankovic/Insta)
-
नताशा एक सर्बियाई मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में जॉनसन एंड जॉनसन ब्रांड के लिए एक मॉडल के रूप में किया था (@Natasa Stankovic/Insta)
-
नताशा स्तांकोविक की बात करें तो उनका जन्म सर्बिया में हुआ था। नताशा ने अपनी स्कूली पढ़ाई बैले हाई स्कूल साइबेरिया से की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि नताशा ने पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है। (@Natasa Stankovic/Insta)
-
हार्दिक पांड्या की बात करें तो वो नताशा से पढ़ाई के मामले में काफी पीछे हैं। हार्दिक ने सिर्फ 9वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। (@Natasa Stankovic/Insta)
-
दरअसल, हार्दिक को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी जिसके चलते उनका पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा मन नहीं लगता था। (@Natasa Stankovic/Insta)
-
बता दें कि, हार्दिक पांड्या जब टी20 वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटे तो पूरे परिवार ने इस मौके पर सेलिब्रेशट करना दिखा उनकी पत्नी नताशा कहीं नजर नहीं आईं। ऐसे में दोनों की तलाक की खबर ने और जोर पकड़ लिया। हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी।(@Natasa Stankovic/Insta)