-

भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने नए साल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक के साथ सगाई कर ली। पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की। नताशा ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकी है। इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली नताशा ने शाहरुख खान के फिल्म जीरो में काम किया था। वहीं वो सलमान खान संग बिग बॉस और नच बलिए में स्क्रीन शेयर किया था। इतना ही नहीं नताशा ने अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म 'सत्याग्रह' में भी आइटम नंबर कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
-
हार्दिक और नताशा के बीच अफेयर की खबरे पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता रहा है। ऐसे में सगाई की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी।
-
इन दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात मुंबई में एक नाइट-क्लब में हुई थी। जिसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बढ़ता गया और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
-
ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि दिवाली के मौके पर दोनों परिवार एक साथ सेलिब्रेट किया था। हार्दिक के साथ क्रिकेट पार्टियों में भी नताशा नजर आ चुकी हैं।
-
नताशा के अलावा हार्दिक का नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी जोड़ा जा चुका है। वहीं अली गोनी का नाम नताशा से जोड़ा जाता रहा है।
-
हालांकि, इस सगाई के बाद उर्वशी और अली दोनों ने ही इस कपल को शुभकामनाएं दी। उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक-नताशा को बधाई दिया।
-
बता दें कि पीठ दर्द के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे पंड्या के इस महीने के आखिर में भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वापसी करने की संभावना है। यह सीनियर टीम में वापसी से पहले उनके लिए फिटनेस परीक्षण जैसा होगा। (सभी फोटो- इंस्टाग्राम से)