-
रविवार को लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 67 साल के हो गए। आइए आपको बताते हैं इस दिग्गज क्रिकेटर से जुड़े कुछ ऐसे FACTS जो आप शायद ही जानते होंगे। (EXPRESS ARCHIVE)
-
जब गावस्कर पैदा हुए तो उनके एक अंकल नन्हें सनी से मिलने हॉस्पिटल आए। उन्होंने उसे एक नजर देखा और चले गए। अगले दिन वे फिर आए मगर इस बार जब उन्होंने नन्हें सनी को देखा तो वे चौंक गए। उन्होंने कहा कि ये सनी नहीं है। फिर उन्होंने एक मछुआरिन के पास सनी को पाया। दरअसल सनी के कान के नीचे एक निशान था, जिसे सिर्फ उनके अंकल ही नोटिस कर पाए थे। पता चला कि एक नर्स ने गलती से बच्चे बदल दिए थे। जरा सोचिए, अगर गावस्कर के अंकल ने उन्हें नहीं पहचाना होता तो क्या भारत को अपना लिटिल मास्टर मिलता? (EXPRESS ARCHIVE)
-
गावस्कर के शॉट की वजह से पहली बार चोट खाने वाला कोई क्रिकेटर नहीं, उनकी मां मीनल थी। बचपन में एक बाद क्रिकेट खेलते वक्त गावस्कर का स्टेट ड्राइव शॉट सीधा उनकी मां के चेहरे पर लगा। उनकी मां ने स्पोर्टिंग स्पिरिटी दिखाई, मगर गावस्कर डिफेंसिव मोड में आ गए। (EXPRESS ARCHIVE)
-
भारत के लिए खेलने का जज्बा गावस्कर में भारतीय क्रिकेट टीम के पुलोवर्स देखकर आया। उनके अंकल माधव मंत्री भारत के लिए खेलते थे। जब सनी ने अंकल से पूछा कि क्या वे एक पुलोवर ले सकते हैं, उन्होंने साफ कहा कि ये कमानी पड़ती हैं। (EXPRESS ARCHIVE)
-
गावस्कर ने वेस्ट इंडियन क्रिकेटर रोहन कन्हाई और भारत के एमएल जयसिम्हा को आदर्श माना। सनी भारत के महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ के बहनोई हैं। सनी अपने बाल लंबे रखना चाहते थे और चैपल की तरह कॉलर तक लाना चाहते थे। लेकिन उनके बाल बहुत लहराते थे, इसलिए वे ऐसा कर नहीं सके। (EXPRESS ARCHIVE)
-
उन्हें दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन वह कमाल के लेखक भी हैं। वह इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अपने करियर के दौरान चार किताबें लिख डालीं। जिनके नाम हैं- Sunny Days, Idols, Runs ‘n Ruins and One Day Wonders। (EXPRESS ARCHIVE)
-
भले ही दुनिया भर के तेज गेंदबाज गावस्कर से खौफ खाते थे, मगर सनी खुद कुत्तों से बहुत डरते हैं। महान अंग्रेज ऑल-राउंडर इयान बॉथम ने एक बार सनी को एक फोन बूथ में बंद कर दिया था, और वे अपना कुत्ता लेकर बाहर खड़े रहे। गावस्कर तभी बाहर आए जब बॉथम को वहां से हटाया गया। (EXPRESS ARCHIVE)
-
गावस्कर ने एक मराठी फिल्म, सावली प्रेमाची में लीड रोल अदा किया है। उन्होंने फिल्म में पेड़ों के इर्द-गिर्द डांस भी किया है। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मालामाल' में अपना विशेष किरदार अदा किया है। (EXPRESS ARCHIVE)
-
रिकॉर्ड बनाने का जुनून सवार होने के आरोपों के बीच, गावस्कर ने कभी भी बल्लेबाजी करते वक्त स्काेर बोर्ड पर नजर नहीं डाली, उन्हें अपने स्कोर का पता ही नहीं रहता था। जब उन्होंने 29वां टेस्ट शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की तो उन्हें पता ही नहीं चला कि तालियां क्यों बज रही हैं। तब दूसरे छोर पर खड़े दिलीप वेंगसरकर ने उन्हें बताया, ''ये तुम्हारी 29वीं है।'' (EXPRESS ARCHIVE)
-
वह उन गिने-चुने क्रिकेटर्स में से एक हैं जिनके बाल मैच के दौरान खुद अंपायर ने काटे। 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में बल्लेबाजी करते हुए गावस्कर के बाल बार-बार आंखों के सामने आ रहे थे। तब वे बिना हेलमेट के बल्लेबाजी किया करते थे। सनी ने अंपायर डिकी बर्ड से उनके बालों को छोटा करने को कहा। बर्ड ने गेंद की सीम से धागे काटने वाली कैंची निकाली और 'अंपायरों को क्या-क्या करना पड़ रहा है…' बड़बड़ाते हुए लग गए। गावस्कर ने इस मैच में शतक बनाया। (EXPRESS ARCHIVE)
-
इसी मैच में गावस्कर ने फटी हुई ट्राउजर पहनकर शतक बनाया। पारी की शुरुआत में ही उनके बाएं पैर की ट्राउजर फट गई, लेकिन गावस्कर ने चेंज करने से मना कर दिया और अपने करियर ने महानतम पारियों में से एक खेली। (EXPRESS ARCHIVE)