-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन का बिगुल शुक्रवार को बॉलीवुड सितारों की रंगीन शाम के साथ बजा। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस दी। तो दूसरी ओर सिंगर हनी सिंह भी लंबे समय के बाद पूरे जोश में सिंगिंग करते नजर आए। वहीं टी-20 वर्ल्ड चैंपियन कैरेबियाई टीम के ड्वेन ब्रावो ने भी ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा। आगे की स्लाइड में देखिए IPL की ऑपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें… (Agency)
-
आईपीएल का नौंवा सीजन 9 अप्रैल यानी आज शुरु होगा। आईपीएल सीजन 9 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स और नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा। (Agency)
-
सेरेमनी के दौरान 'अफगान जलेबी' सॉन्ग पर धमाल मचातीं कैटरीना कैफ। (Agency)
गौरतलब है कि कैटरीना ने पहले ही कहा था कि वे 'क्रिकेट और बॉलीवुड हमेशा से ही काफी नजदीक रहे हैं। लिहाजा वे पहले ही आईपीएल के दौरान अपनी परफोर्मेंस देने को काफी एक्साइटिंड थीं। (Agency) बता दें कि राइजिंग पुणे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा। आईपीएल के लीग मैच में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद प्ले ऑफ शुरू होगा। प्ले ऑफ 24, 25 और 27 मई को खेला जाएगा। 29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। (Agency) -
ब्रावो के चैंपियन डांस पर थिरकतीं, कैटरीना, जैकलीन और साथ रणवीर सिंह। (Agency)
आइपीएल में रणवीर ने अपने फैंस की नजरों में परफोर्मेंस को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पूरी क्रिकेट किट पहनी। (Agency) -
सेरेमनी के दौरान कुछ ऐसे लिवाज में दिखे रणवीर। परफोर्मेंस से पहले रणवीर ने कहा, 'मैं अपना परफॉर्मेंस दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को समर्पित करना चाहता हूं।' (Agency)
रणवीर, कैटरीना के अलावा श्रीलंकाई अभिनेत्री ने जैकलीन ने भी काफी रोमांचक परफोर्मेंस दिया। (Agency) -
कैटरीना का जलेवी डांस (Agency)
-
ऑपनिंग सेरेमनी के स्टेज पर हनी सिंह भी पूरे जोश के साथ अपनी सिंगिंग पेश करते नजर आए। उनके स्टेज पर आते ही फैंस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।(Agency)
अमित तिवारी के साथ देशी डांस करते डीजे ब्रावो। (Agency) बंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल के साथ कोहली। (Agency) -
टीम राइजिंग पुणे की नई जर्सी को लॉन्च करते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। साथ में अजिंक्य रहाने।
ऑपनिंग सेरेमनी के स्टेज पर IPL9 के 8 कैप्टन। सभी आठ टीमों के कप्तान एमसीसी पर क्रिकेट भावना की शपथ ली और राजीव शुक्ला ने शुभकामनाएं दीं। (Agency) -
खेल के तैयार मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम की पिच में पानी सींचता ग्राउंडमैन। (Agency) -
मुबंई का वानखेड़े स्टेडियम। (फाइल फोटो)
