भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ गौतम गंभीर (फोटो-जनसत्ता) -
गौतम गंभीर के शामिल होने को लेकर जेटली ने कहा कि वह दिल्ली में पले बढ़े हैं और पार्टी उनकी प्रतिभा का अधिकतम इस्तेमाल करेगी। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि अब गंभीर बीजेपी के लिए बैटिंग करेंगे।
तमाम यूजर्स उन्हें चौकीदार गौतम गंभीर के नाम से पुकार रहे हैं। कुछ लोग गौतम गंभीर का वह वीडियो भी वायरल कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कभी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। सभी गंभीर को बधाई देते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं- Welcome chawkidar Gautam Gambhir। कुछ लिख रहे हैं खत्म हुई गंभीर की गंभीरता। -
अदिति जोशी नाम की यूजर ने लिखा- पहले गौतम गंभीर- 'विरोधी देश के बोलर्स को धोया करते थे और अब चुनावी मैदान में आकर कांग्रेस को धोएंगे। काम वही तरीका नया।' वहीं मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा- 'राजनीतिक पारी शुरु करने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें, मुझे उम्मीद पहले मैच में ही धुँआधार शतक जड़ोगे।'
-
तमाम यूजर्स उन्हें दिल्ली का फ्यूचर सीएम बोल रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स उन्हें दिल्ली का सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।