पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को स्टाइल के साथ खत्म करने के लिए इंग्लैण्ड ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इतिहास रच दिया। एकदिवसीय मैचों का सर्वाधिक स्कोर, 444 रन बनाने के बाद, इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान को 169 रनों से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज में सिर्फ रन ही नहीं बरसे, कई रिकॉर्ड भी धराशायी हो गए। आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं: (Image Source: Reuters) -
इंग्लैण्ड का तीन विकेट के नुकसान पर 444 रनों का स्कोर एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड श्रीलंका (443) के नाम था, जो उसने नीदरलैंड्स के खिलाफ एम्स्टेलवीन (2006) में बनाया था। (Image Source: Reuters)
-
एलेक्स हेल्स की 171 रनों की पारी किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज का वनडे में सर्वाधिक स्कारे है। हेल्स ने रॉबिन स्मिथ के 167 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। (Image Source: Reuters)
-
इंग्लैण्ड की पारी में 16 छक्के लगे। यह इंग्लैण्ड की तरफ से किसी एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। (Image Source: Reuters)
-
इंग्लैण्ड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इग्लैण्ड के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक, 22 गेंद में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। (Image Source: Reuters)
-
जाय रूट ने इंग्लैण्ड की ओर से लगातार अर्द्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट लगातार पांच मैंचों में पांच अर्द्धशतक लगा चुके हैं। (Image Source: Reuters)
-
हेल्स और रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 248 रनों की साझेदारी कर हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के 238 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। (Image Source: Reuters)
-
पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए मैच बुरा सपना साबित हुआ। वहाब रियाज ने 10 अोवरों में 110 रन दिए जो एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन लुटाने का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। (Image Source: Reuters)