-
Lok sabha elections 2019: पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार (22 मार्च) को भाजपा से जुड़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक गंभीर राजधानी दिल्ली की एक लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर यहां केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। गंभीर 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में रहे थे। उन्हें हाल ही में पद्मश्री से नवाजा गया है। गंभीर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से काफी प्रभावित हैं और पार्टी के सदस्य के तौर पर देश की भलाई के लिए काम करेंगे। जेटली ने गंभीर के भाजपा में शामिल होने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने को लेकर पार्टी सही समय पर फैसला लेगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार, गंभीर को नयी दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी भाजपा की सांसद है। उन्होंने हालांकि कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। क्रिकेट मैदान से सन्यास लेने के बाद अब गंभीर का सियासी सफर शुरु हो गया है। सियासत में आते ही गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर दिल्ली का भावी सीएम बताया जा रहा है। गंभीर के राजनीति में शामिल होने पर जानिए कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे यूजर्स। (All Pic- jansatta)
-
भाजपा के बागी कीर्ति आजाद: मैदान पर भले ही कीर्ति आजाद ने सहज क्रिकेट खेली हो लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे कीर्ति आजाद ने राजनीति सहजता से नहीं की और भाजपा के खिलाफ बागी बने नजर आए।2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर दरभंगा की सीट से चुनाव जीता। डीडीसीए विवाद के चलते वह पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।(फोटो सोर्स- Indian express)
-
मोहम्मद अजरुद्दीन को मिला कांग्रेस का साथ: भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेले और 2000 में फिक्सिंग के विवाद के चलते उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा और उनपर प्रतिबंध लगा दिए गए। 2009 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और मुरादाबाद से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने। (फोटो सोर्स- Indian express)
इमरान खान की सबसे हिट पारी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान ने 1992 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तहरीक-ए- इंसाफ नामक एक पार्टी बनाई। किसे पता था कि क्रिकेट की पिच पर गेंदबाजी करता ये खिलाड़ी एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। 1996 में बनी उनकी राजनीतिक पार्टी ज्यादा सफल नहीं रही। 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद इमरान ने नई इबारत लिखी और 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। -
मोहम्मद कैफ जिनको मोदी लहर ने रोका: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े। 2014 में मोदी लहर के चलते उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट पर कैफ को हार का सामना करने पड़ा। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 वनडे मैच खेले हैं। (फोटो सोर्स- Indian express)
-
नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक पारी: सियासत में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम पहचान का मोहताज नहीं है। 19 साल का क्रिकेट करियर साक्षा करने वाले सिद्धू ने क्रिकेट की पिच पर साल 1983 में डेब्यू किया और साल 2004 में अमृतसर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते भी।2016 में राज्यसभा के लिए नामित हुए लेकिन 2017 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। (फोटो सोर्स-Indian Express)