-
Corona fund donation india: भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया है। कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है। उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष (Pm cares Fund) में दान देने की घोषणा की। बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक तकरीबन 7 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में 11 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29 की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि पीएम को देश के हर आम और खास से राहत फंड में दान देने की अपील करनी पड़ी। जानिए कोहली अनुष्का ने देशहित में कितना दिया अपना योगदान। (All Photos- Instagram)
भारतीय कप्तान ने कहा, ''अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।'' दुनिया भर में इस बीमारी से 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई खिलाड़ियों ने आर्थिक योगदान दिया है। सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का ने तमाम फजीहतों के बाद पीएम राहत कोष में दान देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कोहली इस महामारी की जंग में करीब 3 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खेल जगत की तमाम हस्तियों ने कोरोनवायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान दिया है, जिनमें बैडंमिटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, धावक हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल हैं। टीम इंडिया के कैप्टन होने के नाते कोहली ने काफी देर से डोनेट करने का फैसला लिया है। उन्हें आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। -
देर से ही सही आखिरकार उन्होंने देशहित के कार्य में अपना योगदान देने का ऐलान कर ही दिया। वैसे कोहली और अनुष्का के लिए 3 करोड़ की शाशि कुछ ज्यादा नहीं है।
-
विरुस्का ने 2017 में अपनी शादी में करीब 100 करोड़ की राशि खर्च की थी। अकेले कोहली की सलाना आय 688 करोड़ है। उसके आगे तो यह कुछ भी नहीं है।