-
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या इंगेज्ड हो चुके हैं। साल के पहले दिन हार्दिक ने सर्बियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक संग सगाई रचा ली। हार्दिक ने घुटनों पर बैठ नताशा को प्रपोज किया औऱ इंगेजमेंट रिंग पहनाई। नताशा संग इंगेज्ड होने से पहले हार्दिक पांड्या का नाम ग्लैमर इंडस्ट्री की और भी हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। आइए देखते हैं किस-किस के साथ हार्दिक के अफेयर की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
हार्दिक का नाम एली अवराम के साथ काफी दिनों तक चर्चा में रहा। एली हार्दिक के फैमिली फंक्शन्स में भी दिखाई दिया करती थीं। -
हार्दिक का नाम कभी परिणीती चोपड़ा संग जुड़ा था। दोनों के अफेयर की चर्चा ने तब जोर पकड़ा था जब परिणीती चोपड़ा ने एक साइकिल की बहुत अच्छी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन दिया, "परफेक्ट ट्रिप विथ अमेजिंग पार्टनर! लव इज इन द एयर !!!" अचानक, हार्दिक पांड्या ने जवाब दिया, "कैन आई गेस? फिर लोगो ने दोनों का नाम एक साथ जोडने में जरा भी देर नहीं लगाई। बाद में परिणीती और हार्दिक ने इन अफवाहों को नकारते हुए, एक-दूसरे के साथ डेटिंग ना करने की बात साफ की थी।
-
हार्दिक पंड्या का नाम कोलकाता की एक मॉडल लिशा शर्मा से भी जुड़ा था। कहा जा रहा था कि पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर साथ में काफी सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं।
-
सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर और हार्दिक पंड्या के अफेयर की चर्चा तब गर्म हुई जब शिबानी ने एक मैच जीतने पर हार्दिक को ट्वीट कर बधाई दी थी। शिबानी के ट्वीट पर हार्दिक ने तुरंत रिप्लाई कर थैंक यू कहा था। उसके बाद ही दोनों के अफेयर की अफवाहें फैलने लगी थीं। फिलहाल शिबानी फरहान अख्तर संग रिलेशनशिप में हैं।
-
हार्दिक का नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ा। उर्वशी और हार्दिक एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किये गए थे जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी।
-
हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ने वाले नामों में एक्ट्रेस इशा गुप्ता का भी था। दोनों के जलद शादी करने की बातें भी खूब चर्चा में रही थीं।