-
रविचंद्रन अश्विन ने अपने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 में रविवार को यहां श्रीलंका को 37 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीती। (एपी फोटो)
-
सलामी बल्लेबाज दिलशान दूसरी बार अश्विन की फिरकी में फंसे और श्रीलंका का ऊपरी क्रम लड़खड़ा गया। (एपी फोटो)
-
सिर्फ अश्विन ही नहीं बल्कि मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों ने शानदार कैच लेकर और रन आउट कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज एस प्रसन्ना को रन आउट करने के बाद खुशी मनाते रवीन्द्र जडेजा। (फोटो एपी)
-
भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन ने की और पहले ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद में उन्होंने क्रमशः दिकवेला और दिलशान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि वह पांच विकेट लेने से चूक गए, लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में 8 रन पर चार विकेट लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। (पीटीआई फोटो)
-
मैदान पर भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए। लंबी बल्लेबाजी होने की वजह से भारती ने आराम से 82 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। (फोटो एपी)
-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सावधानी से शुरुआत करनी थी, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज चमीरा ने रोहित शर्मा को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। रोहित ने 13 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। (एपी फोटो)
-
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन ने कमान संभाली और उनके बल्ले से रन बरसने शुरू हुए। उन्होंने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। इसमें 5 चौका और 1 छक्का शामिल था। (एपी फोटो)
-
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के बीच महज 20 पारियों में 7 शतकीय साझेदारियां हो चुकी हैं।