-
अर्जुन तेंदुलकर ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। (Source: Screen Shot)
-
IPL में पहला विकेट लेने के बाद अर्जुन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहत शर्मा ने उन्हें गले से लगा लिया। मैच का आनंद ले रहे अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर के चेरे पर खुशी भी साफ झलक रही थी। (Source: Screen Shot)
-
इन सबके बीच एक ऐसा दिलचस्प आंकड़ा भी सामने आया जिसको देखकर सचिन और अर्जुन तेदुंलकर के फैंस हैरान तो हुए ही साथ ही इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। (Source: Screen Shot)
-
दरअसल, अर्जुन ने IPL में पहला विकेट झटकने के साथ-साथ 14 साल पुरानी कहानी दोहराई है और अपने पिता सचिन तेंदुलकर का बदला भी ले लिया है। (Source: Screen Shot)
-
बता दें, 2008-09 में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ही 17 साल के भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर को डक आउट कर सनसनी मचाई थी। सचिन पहली बार किसी रणजी मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे। (Source: Screen Shot)
-
अब इस घटना के 14 साल बाद अर्जुन ने हिसाब पूरा किया है। सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। (Source: Screen Shot)
-
संयोग से ये दोनों घटनाएं एक ही मैदान- राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में हुई है। हालांकि, बदला लेने से ज्यादा, अर्जुन के पिता सचिन इस बात से खुश है कि अब कम से कम तेंदुलकर परिवार में किसी के पास एक IPL विकेट है। (Source: Screen Shot)
-
वहीं, IPL करियर का पहला विकेट लेने के बाद अर्जुन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि मैच से पहले उनके पिता सचिन ने उनसे बात कर कहा कि तुम जो प्रैक्टिस के दौरान करते हो मैच में भी उसे करने की कोशिश करो। (यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 मैच)
(यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस दिन का लंबे समय से इंतजार था; अर्जुन के पहले IPL विकेट पर इमोशनल हुईं सारा तेंदुलकर, Insta पर शेयर की स्टोरी)