-
एपल के सीईओ टिम कुक वर्तमान में भारत दौरे पर हैं। कुक ने गुरुवार को कानपुर में आईपीएल में गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच देखा। मैच के दौरान कुक को तेज गर्मी भी झेलनी पड़ी लेकिन बावजूद इसके वे यहां मौजूद रहे। टिम कुक के साथ आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और एक्टर संजय दत्त भी रहे। (Photo Source: Twitter)
-
केकेआर की पारी के दौरान बातचीत में कुक ने कहा, ''यह अद्भुत है। मैं इससे( क्रिकेट) काफी प्रभावित हुआ हूं। भारत काफी महत्वपूर्ण है। यह बड़ा बाजार है और इसका भविष्य काफी शानदार है। मैं काफी आशान्वित हूं।'' (Photo Source: IPL/BCCI)
-
कानपुर की गर्मी को लेकर टिम कुक ने कहा, ''इस गर्मी में यह मैच देखना कठिन है लेकिन मैने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। इससे पता चलता है कि क्रिकेट कितना अहम है और खेल कितना अहम है।'' (Photo Source: IPL/BCCI)
-
टिम कुक मैच देखने के लिए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के न्यौते पर आए थे। शुक्ला ने कहा, ''हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि वह मैच देखने आए। हम उनकी (एपल) की तकनीक घरेलू क्रिकेट में भी इस्तेमाल करते हैं।'' (Photo Source: IPL/BCCI)
-
कानपुर में पहली बार आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र में सूखे के चलते मैचों को हटाए जाने के चलते ग्रीन पार्क स्टेडियम को मेजबानी मिली है। (Photo Source: IPL/BCCI)
-
गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL 9 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। केकेआर के जेसन होल्डर को आउट करने के बाद 'चैंपियन' डांस करते गुजरात के ड्वेन ब्रावो। (Photo Source: IPL/BCCI)
