-
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीयों का दिल जीत लिया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं सिराज के कारनामे को देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। ट्विटर (X) पर शेयर किए गए उनके पोस्ट पर सिराज के फैंस के खूब सारे रिएक्शन आए। (Source: @mohammedsirajofficial/instagram)
-
इनमें से कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से सिराज को नई एसयूवी गिफ्ट करने की मांग की। अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने रिएक्ट करते हुए फैंस से कहा कि ये काम पहले ही किया जा चुका है। बता दें, आनंद महिंद्रा ने साल 2021 में मोहम्मद सिराज को थार गिफ्ट की थी। साल 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। जिसके बाद महिंद्रा ने सिरीज समेत 6 क्रिकेटरों को थार एसयूवी गिफ्ट की थी। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वो क्रिकेटर्स। (Source: @anandmahindra/twitter)
-
मोहम्मद सिराज
(Source: @mohammedsirajofficial/instagram) -
शुभमन गिल
(Source: @shubmangill/instagram) -
शार्दुल ठाकुर
(Source: @shardul_thakur/instagram) -
नवदीप सैनी
(Source: @navdeep_saini10_official/instagram) -
वॉशिंगटन सुंदर
(Source: @washisundar555/instagram) -
थंगरासू नटराजन
(Source: Natarajan Thangarasu/Facebook)
(यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: मन मोह लेंगी ऐसी मूर्तियां, चंद्रयान-3 से वंदे भारत तक पर सवार दिखे गजानन)
