-
अंबानी फैमिली देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान रखती है। अंबानी परिवार की गिनती देश के सबसे अमीर परिवारों में होती है। इस परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड़ गांव में हुआ था। यहां उनका सौ साल से भी ज्यादा पुराना एक पुश्तैनी मकान है। इस घर को अब धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में तब्दील कर दिया गया है। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
अंबानी परिवार पहले यहां किराए पर रहता था, लेकिन 2002 में उन्होंने पूरी संपत्ति खरीद ली और 2011 में मेमोरियल हाउस का उद्धाटन किया गया। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
इस मेमोरियल हाउस में अंबानी परिवार से जुड़ी चीजें दर्शायी गई हैं। 28 दिसंबर 1932 में जन्में धीरूभाई अंबानी का बचपन इसी घर में बीता है।(Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
इस घर में साल 1955 में धीरूभाई अंबानी कोकिलाबेन से शादी के बंधन में बंधे थे और 8 सालों तक दोनों इसी घर में रहे। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
1.2 एकड़ जमीन में फैले अंबानी परिवार के इस घर में दो हिस्सों में बाटा गया हैं। एक हिस्सा अंबानी परिवार ने अपने लिए रखा है। इस हिस्से को प्राइवेट रखा गया है, क्योंकि आज भी कोकिलाबेन अंबानी यहां रहने आती हैं। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
तो वहीं दूसरा हिस्सा आम लोग और टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया गया है। इस मेमोरियल में घूम कर आप अंबानी परिवार की पूरी कहानी जान सकते हैं। इस घर में आपको अंबानी परिवार से जुड़ी कुछ तस्वीरें देखने को मिलेंगी। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
इसके साथ-साथ आपको पुराने जमाने में घरों में कैसे बरामदे, कमरे, गेस्ट रूम और रसोई घर होते थे, यह भी देखने के लिए मिलेगा। इस घर में आपको पुराने जमाने के कुछ फर्नीचर्स भी देखने को मिलेंगे। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
इस मेमोरियल में एक सोविनियर शॉप भी है, जहां आपको अंबानी परिवार से जुड़ी कुछ यादगार चीजें खरीदने का मौका मिलेगा। इस घर से अंबानी परिवार की कई सारी यादें जुड़ी हुई है यही वजह है कि इस पुश्तैनी मकान को आज तक संभाल कर रखा गया है। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
-
अगर आप भी अंबानी परिवार के इस घर को देखना चाहते हैं, तो बता दें यह मेमोरियल हाउस सोमवार को छोड़कर पूरे सप्ताह सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। इस घर में एंट्री फीस 2 रुपए रखी गई है। (Source: dhirubhaiambanimemorialchorwad.com)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर फिर से गूंजी किलकारी, बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने दिया बेटी को जन्म)
